नेहरू युवा केंद्र शिमला, युवा मामले एवं खेल विभाग, भारत सरकार द्वारा गृह मंत्रालय के सहयोग से 7 दिवसीय 12 मार्च 2023 से 18 मार्च 2023 तक 14वा जनजातीय युवा आदान -प्रदान कार्यक्रम का आयोजन सूद धर्मशाला,राम मंदिर शिमला में किया गया। इस कार्यक्रम विधिवत शुभारंभ महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश श्री शिव प्रताप शुक्ला जी द्वारा गेयटी थिएटर में दीप प्रज्वलन कर किया गया, साथ ही गेयटी थिएटर से 5 राज्यो के 9 जिलो की सांस्कृतिक टीमों की परेड को हरी झंडी दिखाकर इस सात दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया । जहां इस सात दिवसीय शिविर में श्रोत व्यक्तियों के रूप में श्री जगदीश बाली जी ,डॉ संजय सिंधु ,डॉ नंदन शर्मा, श्री अतुल शर्मा, सुश्री सोनिका चंद्रा, आदि के द्वारा जी20, एक भारत श्रेष्ठ भारत, मिशन लाइफ आदि संबंधित विभागीय एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। is कार्यक्रम के दौरान विभिन्न भ्रमण कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जिस में संकटमोचन मंदिर ,तारा देवी मंदिर ,शिमला मॉल रोड ,तारा देवी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस मुख्यालय , तारा देवी मंदिर ,इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस स्टडीज़ आदि जो की इन जनजातीय युवाओं के व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होगे। इसके साथ ही आई.टी.वी.पी तारा देवी मुख्यालय में पोधारोपण कर पर्यावरण सरक्षण का संदेश दिया।कार्यक्रम में युवाओं के हुनर को मंच देने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें प्रमुख रही रंगोली , पोस्टर मेकिंग ,भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता । इस सात दिवसीय कार्यक्रम के आख़िरी दिन की सांस्कृतिक संध्या में माननीय सांसद श्री सुरेश कश्यप जी ने शिरकत की उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की नेहरू युवा केंद्र शिमला को बधाई दी साथ ही युवाओं से अहवान किया की जहां भी उन्हें इस प्रकार के मंच मिले वो उसका भरपूर लाभ उठाये ,इस तरह के कार्यक्रमों से सीखने एवं आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है । 14 वे जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतिम दिन के समापन समारोह के मुख्यातिथि नेहरू युवा के केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश राज्य निदेशक श्री सैमसन मसीह जी रहे। कार्यक्रम सभी 20 एस्कॉर्ट्स को मुख्यातिथि द्वारा हिमाचली टोपी,मोमेंटो,एवं फोटो फ़्रेम भेट कर सम्मानित किया गया । साथ ही सभी 5 राज्यो के 9 जिलो से आये हुए युवा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं फोटो फ़्रेम दिये गये । कार्यक्रम के समापन में मुख्यथिति ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एक दूसरे कि संस्कृति का आदान -प्रदान करना था,ये ख़ुशी की बात है की बाहर से आये इन युवाओं में हिमाचल की नाटी की एवं यहाँ कि भाषा को सीखने का प्रयास किया। इन सभी चीज़ो से आपसी संबंध मधुर होते है और यही हमारी संस्कृति है । इसके उपरांत माननीय सांसद ने ज़िले भर में नेहरू युवा केंद्र शिमला के द्वारा आयोजित होने वाले कैच दा रेन कार्यक्रम का पोस्टर को लॉंच किया तथा संपूर्ण ज़िले वासियों से जल बचाने की अपील की । कार्यक्रम के अंत में ज़िला युवा अधिकारी शिमला मनीषा शर्मा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी टीम का ,जिला प्रशासन का ,धन्यवाद किया । अतुल शर्मा जिला युवा अधिकारी की किन्नौर ,सोनिका चंद्र ज़िला युवा अधिकारी कुल्लू ,विजय कुमार सहायक निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश,पंकज (लेखा एवं कार्यक्रम सहायक), तथा स्वयंसेवक अंजलि,अंजना,रूपाली,किरण आदि इस सात दिवसीय कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।मंच संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नीतीश द्वारा किया गया ।